31 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दिया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, अश्विनी वैष्णव ( Union मिनिस्टर ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश के गवर्नर आदि सभी मौजूद थे। वहीं पर अश्विनी वैष्णव ने वंदे मेट्रो एवं वन्दे स्लीपर के जल्द ही ट्रायल लॉन्च की भी बात कही।
अत्याधुनिक तरीकों से लैस तीनों बंदे भारत एक्सप्रेस तीन मार्गों जैसे- लखनऊ, मेरठ, मदुरई-बेंगलुरु, तथा चेन्नई- नागरकोइल की बिच कनेक्टिविटी में सुधार एवं कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।यह तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री के “मेक इन इंडिया” एवं “आत्मनिर्भर भारत” के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद करेगी।

वंदे भारत के आने से प्रमुख लाभ
- राष्ट्र के विकसित होने में मदद।
- इस बंदे भारत के माध्यम से प्रदेश की राजधानी दिल्ली एवं लखनऊ के बीच की दूरी कम हो जाएगी।
- वंदे भारत एक्सप्रेस के आने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
- उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु एवं कर्नाटक के बिच Connectivity में सुधार करेगी।
- तीर्थ यात्रियों के आवाजाही में मदद एवं सुविधा प्रदान करेगी।
- इसके माध्यम से देश के महत्वपूर्ण शहर एवं ऐतिहासिक जगह के कनेक्टिविटी में मदद मिलेगी।
- टेंपल सिटी मदुरई एवं आईटी सिटी बेंगलुरु से सीधे जुड़ाव, यानी कि बेंगलुरु एवं मदुरई के बीच कनेक्टिविटी में बहुत अधिक हद तक सुविधा होगा।
- वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से चेन्नई एवं नागरकोइल छात्रों, किसानों एवं IT प्रोफेसर्स को काफी हद तक लाभ पहुंचेगा।
- इन तीनों बंदे भारत एक्सप्रेस के आने से दक्षिण के राज्यों के विकास में तेजी आएगी।
7000 करोड़ से अधिक बजट मान्य
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने रेलवे बजट के बारे में बात करते हुए बताया कि बीते 10 वर्षों में इन राज्यों में रेलवे का विकास विकसित राष्ट्र की एक पहल है।
पिछले 2014 के बजट की तुलना में हमने 2024 में 7 गुना अधिक रेल बजट तमिलनाडु रेलवे को दिया है, जो कि लगभग 6000 करोड़ का बजट है। इसी प्रकार हमने कर्नाटक को भी इस बार लगभग 7000 करोड़ का रेलवे बजट दिया है जो की 2014 की रेलवे बजट से 9 गुना अधिक हैं।
एवं साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्रांतिकारियों की धरती रहा है जो कि आज एक नई विकास की ओर क्रांति का साक्षी बन रहा है।