राजस्थान राज्य के सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है की Rajasthan CET 12th Exam Registration (Senior secondary level) के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। इनका सभी तैयारी करने वाले छात्रों को काफी लंबे समय से इंतजार था। आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है कि Rajasthan CET 12th Exam Registration फॉर्म कब भरे जायेंगे, इसकी लास्ट डेट क्या है , कब होगी परीक्षा और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

राजस्थान CET कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (SENIOR SECONDARY LEVEL)
- राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए आयोजित किया जाता है।
- यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है: स्नातक स्तर और सीनियर सेकेंडरी स्तर।
- सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए महीने आवेदन मांगे गए है जिससे अभ्यर्थी फॉर्म भरकर अपनी तैयारी को और तेज कर सकते है।
राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का क्रियान्वयन
- CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) राजस्थान चयन समिति द्वारा आयोजित एक पात्रता परीक्षा है जिसके अंतर्गत दो स्तरों पर (स्नातक और सीनियर सेकेंडरी स्तर) पर परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है।
- CET इसलिए ज्यादा जरूरी है क्योंकि राज्य स्तर की कोई भी भर्ती बिना इसके पात्रता परीक्षा को पास किए नहीं दी जा सकती।
- यदि कोई छात्र राजस्थान लेवल की कोई भी भर्ती में शामिल होना चाहता है तो उसे पहले CET को क्लियर करना होगा। उसके बाद ही आप अन्य परीक्षा में बैठने के लायक माने जाओगे।
परीक्षा का नाम | CET (Senior secondary level) |
संबंधित राज्य | राजस्थान |
शुरू होने की तिथि | 2 सितंबर |
आवेदन की अंतिम तिथि | 1 अक्टूबर |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetadmitcardservlet |
राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा की विस्तृत जानकारी
- राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के स्नातक स्तर के लिए आवेदन के लिए साइट को 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खोला गया है।
- इस भर्ती का पिछले साल से ही इंतजार किया जा रहा था। विभाग द्वारा पहले इसकी विभिन्न जानकारी दी गई थी लेकिन आवेदन की तिथि की निश्चित घोषणा नहीं की थी लेकिन अब विभाग ने ऑफिशियली घोषणा कर आवेदन मांगे है।
- इस परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर रखा गया है जो राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी।
- विभाग इसके एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 1 हफ्ते पहले जारी करेगा ताकी सभी आवेदकों अपने परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में सुविधा हो।
राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का परीक्षा पैटर्न
- पिछले चरण में माइनस मार्किंग सिस्टम नही रखा था लेकिन इस बार CET में इसे 0.33 अंक रखा गया है।
- प्रश्न पत्र में 10% से अधिक प्रश्न खाली छोड़ने पर us अभ्यर्थी को आगामी भर्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
- पिछले साल की तरह लिमिटेड सीट्स को बदलकर कम से कम 40% लाना अनिवार्य कर दिया गया है।
- ध्यान दे परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ पहचान प्रमाण अर्थात आधार कार्ड/पेन कार्ड/वोटर कार्ड तथा अपना पासपोर्ट साइज फोटो लेके परीक्षा सेंटर पर जाए।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan CET Admit Card Download
Rajasthan CET 12th Exam Registration कैसे करें?
- Rajasthan CET 12th Exam Registration के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर जाना है।

- अब आपकों Apply now पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने राजस्थान SSO की वेबसाइट ओपन होगी जिसमे अपनी SSO Id और पासवर्ड डाल कर और कैपचा को ध्यानपूर्वक भरकर लॉग इन करना है।

- अब Apply now पर क्लिक करें।

- अब आपको अपना OTR ReKYC करके अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करना है। उसके लिए आपको Okay पर क्लिक करना है।

- अब आपको Take Photo पर क्लिक करना है जिससे आपके फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा, अब आपको अपना एक स्पष्ट फोटो इसपर अपलोड करना है, ध्यान रहे फिटिबके अष्पष्ट और धुंधला होने पर फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है, साथ ही नीचे अपनी हस्तलेखन का प्रमाण भी अपलोड करना है। ये पूरा होने के बाद आप वापस बैक जा सकते है।

- Apply now पर क्लिक करने पर आपके पास नया पेज ओपन होगा जहा आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने है और अपने परीक्षा केंद्र को चुनकर आप फॉर्म को सबमिट कर सकते है, जिससे आपको अपना फॉर्म प्राप्त होगा जिसे भविष्य में प्रमाण के रूप में उपयोग में के सकते है तथा यह आपके एडमिट कार्ड को निकालने में भी काम आएगा।