Railway Clerk Recruitment 2024: रेलवे विभाग ने निकाली बंपर पदों पर भर्ती, जाने कब है लास्ट डेट और कैसे करना है आवेदन

भारतीय रेलवे विभाग ने हाल ही में जारी की नोटिफिकेशन में कई पदों पर बंपर भर्तीयां निकाली है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि Railway Clerk Recruitment 2024 के लिए किस प्रकार आवेदन करना है? इसकी लास्ट डेट क्या है? कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है? और आवेदन के लिए योग्यता क्या है? आदि संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ।

Railway Clerk Recruitment 2024 ( रेलवे क्लर्क भर्ती )

Railway Clerk recruitment 2024

भारतीय रेलवे विभाग की तरफ से क्लर्क के पदों पर भारी संख्या में आवेदन मांगे गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को भारतीय रेलवे विभाग ने क्लर्क पद पर 4100+ पदों पर भारती की घोषणा की थी जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं यहां आप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपनी तैयारी को जारी रख सकते हैं।इसकी सैलरी लगभग 19000 से 64500 तक रहती है।

भर्ती का नामरेलवे क्लर्क भर्ती
सीटों की संख्या4,177
आवेदन शुल्क500 रुपए
250 रुपए ( पिछड़ा वर्ग)
आवेदन शुरू14 सितंबर
अंतिम तिथि13 अक्टूबर
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://indianrailways.gov.in/

Railway Clerk Recruitment 2024: आवंटित पदों की संख्या

रेलवे ने यह भर्ती की घोषणा कई जरूरी रिक्त पदों को भरने के लिए की है जिनकी संख्या व योग्यता निम्न अनुसार है;-

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • 18 से 23 उम्र होनी चाहिए ।
  • बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।
  • अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
पदपदों की संख्यायोग्यता
सीनियर क्लर्क कंप्यूटर टाइपिस्ट732 पदग्रेजुएशन + टाइपिंग
जूनियर क्लर्क कंप्यूटर टाइपिस्ट990 पद12 वीं + टाइपिंग
ट्रेन क्लर्क72 पद12 वीं + टाइपिंग
कमर्शियल क्लर्क टाइपिस्ट2022 पद12 वीं + टाइपिंग
अकाउंट क्लर्क टाइपिस्ट361 पद12 वीं + टाइपिंग

यह भी पढ़ें:- SSC GD 2025 Vacancy Out For 41,617 Posts

Railway Clerk Recruitment 2024 में चयन प्रक्रिया

इसके अंदर आवेदन करने के बाद किस किस चीजों को पूरा करके गुजरना पड़ेगा, उसकी जानकारी आपको नीचे कम शब्दों मे समझाया गया है।

  • सबसे पहले आपकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  • उसके बाद टाइपिंग का परीक्षण होगा।
  • ऊपर दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने पर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
  • अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
  • सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

Railway Clerk Recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • पहचान पुष्टि हेतु डॉक्यूमेंट ( आधार कार्ड/पेन कार्ड/वोटर कार्ड)
  • जाति प्रमाण पत्र (if applicable)
  • 12 वीं उत्तीर्ण का प्रमाण
  • स्नातक उत्तीर्ण का प्रमाण (if applicable)
  • अन्य छूट प्राप्ति के प्रमाण

Railway Clerk Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको रेलवे विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना है।
  • अब यहां आपको Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Recruitment पर क्लिक करने पर आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।
  • अब आपको अपना संबंधित क्षेत्र का चुनाव करना है।
  • इस पर आपके क्षेत्र की रेलवे वेबसाइट ओपन होगी।
  • यह आपको RRB Clerk Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी, मोबाइल नंबर,ईमेल आदि को वेरिफाई करना है।
  • पूछे गए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अपने पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • सारी जानकारी को एक बार फिर चेक करके submit करना है।
  • अब आपके सामने पेमेट पेज ओपन होगा जिसने आपको फीस का भुगतान करना है।
  • सफल भुगतान की जानकारी आपको अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top