मुफ्त में BJP में शामिल होने का मौका: Bharatiya Janata Party Membership Campaign 2024

2 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत Bharatiya Janata Party Membership Campaign 2024 को लागू किया गया है। जिसके अंदर पूरे देश में 10 करोड नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। सबसे पहले इसकी सदस्यता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेते हुए इस योजना को लागू कर दिए हैं एवं भाजपा के जितने भी सदस्य हैं उन सभी को सदस्यता अभियान के तहत नये सिरे से दुबारा सदस्यता देकर Renew किया जाएगा।

Bharatiya Janata Party Membership Campaign 2024

वही BJP ने ऑपरेशन भाईजान के तहत 50 लाख मुस्लिम युवाओं को जिसमे से 22 लाख महिलाएं को BJP की सदस्य्ता देने का लक्ष्य रखा हैं। मतलब हिन्दू हो या मुस्लिम या कोई अन्य धर्म सबको भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के तहत जुड़ने का मौका मिल रहा हैं।

लेकिन अगर आप झारखंड हरियाणा महाराष्ट्र एवं जम्मू कश्मीर से है तो आप इसके अंदर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते हैं क्योंकि इस राज्य में यह सदस्यता अभियान को अभी लागू नहीं किया गया है।

कैसे ले भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता: जाने दोनों विधि

Bharatiya Janata Party Membership Campaign 2024 के तहत जुडने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है, सबसे पहले तो दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करके इसके अंदर जुड़ सकते हैं या आप वेबसाइट के तहत वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। नीचे हमने दोनों ही तरीकों से बीजेपी सदस्यता अभियान में जुड़ने के लिए विधि बताया है तो आप ध्यान पूर्वक उसे पढ़े और देखें।

2.1 मिस्ड कॉल देकर बने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य

1. सबसे पहले आपको यहां पर दिए गए नंबर ( 8800002024 )
के ऊपर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करना है।
2. उसके बाद आप जैसे ही कॉल करोगे तो कॉल आपका ऑटोमेटिक कट हो जाएगा और आपके फोन में मैसेज के साथ आपकी सदस्यता आईडी नंबर मिल जाएगा जिसके अंदर आपकी सदस्यता दर्ज हुई होगी।

2.2 अधिकारिक वेबसाईट के उपर रजिस्ट्रैशन करके जुड़े

1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए वेबसाइट के ऊपर क्लिक करके Visit करना होगा।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/QAXPYN

2. उसके पश्चात आप अपना सक्रिय मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get वेरिफिकेशन Code पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, डालकर Continue बटन पर क्लिक करेंगे, जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।

3. इसके पश्चात आपको आपका आईडी कार्ड दिखने लगेगा।

4. इसके बाद आप नीचे दिए गए Update Your Details पर जाकर ( https://prod-pm-drive.bjp.org/ ) अपने मोबाइल नंबर से login करके अपना सारा कुछ डिटेल्स वगैरा अपडेट कर सकते हैं और आईडी कार्ड पर अपना फोटो लगा सकते हैं।

5. उसके पश्चात आप अपनी आईडी कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड करके प्रिंट भी करवा सकते हैं।

Note: डरे नहीं अगर आपने मिस कॉल के जरिए अपना आईडी नंबर लिया है और आपके आईडी कार्ड नहीं मिला है तो नीचे दिए गए वेबसाइट https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/QAXPYN पर आप विजिट करके इस मोबाइल नंबर से लॉगिन करें जिससे आपने मिस्ड कॉल दिया था। और वहां पर अपना ओटीपी डालकर आप जैसे ही लोगों करेंगे तो आपको भी अपना आईडी कार्ड देखने को मिलेगा। 

आत्मनिर्भर भारत अभियान

 उसके पश्चात आप भी अपना सभी एड्रेस को अपडेट करके अपडेट योर डीटेल्स पर क्लिक करके अपना सारा डीटेल्स जैसे कि नाम जन्मतिथि, पता, अपनी फोटो वगैरा अन्य डिटेल्स भरकर अपनी आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top