सितंबर महीने 2024 में हुए कई अहम बदलाव

सितंबर महीने 2024 में हुए कई अहम बदलाव: किसका होगा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द, किसकी होगी सिम बंद, कहां हुआ सिलेंडर 450 रू. का पढ़े सितंबर महीने की करंट न्यूज

बैंक अकाउंट जानकारी के बिना GST नहीं भर पाएंगे व्यापारी

पहले जिस प्रकार GST भरने के लिए बैंक अकाउंट जानकारी की आवश्यकता नहीं थी, सीधे GST भरी जा सकती थी, उसमें अब इनकम टैक्स के नए निर्देशों के अनुसार 1 सितंबर के बाद GST भरने के लिए करदाताओं को अपने व्यापारिक बैंक की जानकारी उपलब्ध करवानी पड़ेगी।

RUPAY CREDIT CARD यूजर्स के लिए खुशखबरी

RBI और NPCI ने RUPAY CREDIT CARD को प्रोमोट करने के लिए सभी बैंकों को 1 सितंबर से अन्य क्रेडिट कार्ड के समान ही कैशबैक, डिस्काउंट और कूपन कोड की सुविधा देने को कहा है। गौरतलब है इससे पहले बैंक केवल अपने अपने क्रेडिट कार्ड को यूज करने पर ही यूजर्स को डिस्काउंट तथा अन्य फायदे देते थे।

यदि आप भी IDFC और HDFC के क्रेडिट कार्ड यूजर है तो ध्यान दे

  • IDFC CREDIT CARD के लिए 1 सितंबर से न्यूनतम अमाउंट और क्रेडिट की ड्यू डेट से संबंधित नियमों में बदलाव व अपडेट किए गए है।
    • इसके तहत प्रिंसिपल आउटस्टैंडिंग को घटाकर 2% कर दिया है, पहले ये अमाउंट 5% था।
    • जहा तक ड्यू डेट में बदलाव के बात है तो उसमें जो ड्यू डेट की स्टेटमेंट 18 दिन में जेनरेट होती थी वह अब यूजर को 15 दिन में तैयार होगी।
  • HDFC CREDIT CARD के लिए रिवार्ड्स के नियमों में बदलाव किए गए है।पहले जो यूजर्स को कार्ड यूज करने के रिवार्ड्स मिलते थे उनमें कुछ अपडेट किए गए है।
    • बदलाव के बाद टेलीकॉम, केबल एवम् यूटिलिटी ट्रांजैक्शन से मिलने वाले रिवार्ड्स को प्रतिमाह अधिकतम 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक सीमित कर दिया है।
    • थर्ड पार्टी ऐप जैसे मोबिक्विक, क्रेड जैसे ऐप्स द्वारा किए गए एजुकेशनल ट्रांजैक्शन के लिए अब से रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
    • EASY EMI और वॉलेट लोडिंग पर मिलने वाले पॉइंट्स अब से बंद होंगे।

क्या आपकी भी सिम कार्ड हो सकती है ब्लॉक

  • TRAI ने सभी सिम कार्ड प्रोवाइडर्स को नए निर्देश दिए है कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था निजी नंबर से प्रोमोशनल कॉल करती है तो उसका नंबर 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट के दिया जाएगा।
  • ये निर्णय ठगी और स्पैम कॉल की निरंतर आ रही शिकायतों के बाद लिया गया।
  • ऑफिशियल कार्यों तथा प्रोमोशनल कार्यों के लिए किए जाने वाले कॉल्स के लिए TRAI ने नई नंबर श्रृंखला 160 शुरू की है।

वाहन चालक रखे विशेष ध्यान नहीं तो हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

  • 1 सितंबर से दुपहिया वाहन चालकों को विशेष ध्यान रखना पड़ेगा क्युकी नए नियम के अनुसार अब से दुपहिया वाहनों पर 2 सवारी में दोनों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है ।
  • हेलमेट ना लगाने पर 500 रू. का चालान होगा ।
  • यदि कोई व्यक्ति 3 बार से अधिक इस नियम का उल्लघंन करते पाया जाता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
  • हालांकि अभी के लिए यह नियम सिर्फ गुजरात और आंध्रप्रदेश में लागू है लेकिन इस प्रकार के फैसले का पूरे देश को स्वागत करना चाहिए।

Fastag में हुए कुछ जरूरी बदलाव

  • अब बार बार आपको fastag में रिचार्ज करने की जरूरत नहीं रहेगी, RBI ने ई मेंडेट फ्रेमवर्क को अपडेट किया है जिससे fastag में बैलेंस काम होते ही अपने आप उसमे पैसा एड हो जाएगा।
  • NPCI ने भी fastag में एक सुविधा दी है कि अब से वहां चालक डायरेक्ट सिर्फ मोबाइल नंबर से भी पेमेंट कर पाएंगे।
  • यदि आपका fastag 3 साल से पुराना है तो उसकी आपको Re-KYC करवानी पड़ेगी और 5 साल के fastag को बदलवाना जरूर होगा, इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है।

NSE लिस्ट को लेकर National Stock Exchange नया नियम

एसएमई लिस्ट को लेकर National Stock Exchange (NSE) का नया नियम अब से SME (Small and Medium Enterprises) में लिस्टिंग के लिए संस्था या कंपनी वहीं कंपनी अप्लाई कर पाएगी जिसका पिछले 3 वर्षों में से कम से कम 2 वर्षों में पॉजिटिव FCFE (Free Cash Flow to Equity) होगा।

अब से कर पाएंगे आप 4 नॉमिनी एड

  • सितंबर से अब सभी खाताधारक 1 के बजाय 4 नॉमिनी अकाउंट में एड कर पाएंगे।
  • यह निर्णय सरकार ने unclaimed money को कम करने के लिए लिया है।

पुराना वाहन स्क्रैप करवाने पर नए वाहन पर मिलेगा डिस्काउंट

  • EICHER TRUCKS AND BUS ने नई घोषणा के तहत ये कहा है कि यदि उपभोक्ता अपने पुराने वाहन को स्क्रैप करवाता हैं तो उसे नए वाहन की खरीद पर डिस्काउंट मिलेगा।
  • हाल ही हुईं एक बैठक के बाद यह निर्णय किया गया था कि किसी भी प्रकार के पुराने वाहन को स्क्रैप करवाने पर नए वाहन की खरीद में 1.5% से 3.5% तक की छूट मिलेगी।
  • इसके लिए आपको सरकारी वेबसाइट www.nsws.gov.in पर जाकर स्क्रैपिंग के लिए अप्लाई करना होगा।

गूगल प्ले स्टोर से हटेंगे हजारों ऐप

  • गूगल नें क्वालिटी कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए कई ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्णय लिया है।
  • इनमे कुछ कम सिक्योरटी के ऐप, जिनके ऐक्सेस से फोन में मैलवेयर वगेरह आ सकता है शामिल है।
  • कुछ ऐसे भी एप है जो यूजर्स का डाटा चोरी करते है, उनकी पहचान कर उनको गूगल प्ले स्टोर से हटाया जाएगा।

पशु गणना अब 1 सितंबर से शुरू होगी

सरकार से 1 सितंबर से पशु गणना शुरू करने का फैसला किया है, इसकी शुरुआत अभी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों हुई है,जिसे धीरे धीरे देश में प्रचारित किया जाएगा।

दूध हुआ और महंगा

  • अब 1 सितंबर से मुंबई में भैंस के प्रति लीटर दूध में 2 रू. की बढ़ोतरी की जाएगी।
  • यह निर्णय दुग्ध उत्पादन संघ द्वारा लिया गया।

राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

  • राजस्थान सरकार ने लोगो को दी राहत, गैस की कीमतें 450 रू. करके जनता को दिया बड़ा तौहफा।
  • इसका फायदा उन 68 लाख परिवारों को मिलेगा जो नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, बीपीएल तथा उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए है।
  • हालांकि खरीदारी के समय सामान्य परिवारों के बराबर है भुगतान करना होगा लेकिन बाकी की राशि पुनः लाभार्थी के खाते में सब्सिडी के रूप में वापस आ जाती है।

Note: पूरे सितंबर 2024 महीने की लेटेस्ट इंपॉर्टेंट न्यूज़ अलग-अलग स्रोतों से इकट्ठा किया गया है। अगर इसके अंदर कहीं पर कोई गलती पाई जाती है तो उसके लिए हृदय से क्षमा चाहता हूं। हमारा मकसद भारतीय नागरिकों तक सच्ची एवं निष्पक्ष खबर अपडेट देना है। अगर आपको कहीं पर त्रुटियां नजर आती है तो आप हमें ईमेल करें: support@sarkariyozna.in ताकि मैं जल्द से जल्द सुधार कर सकूं, धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top