PMEGP Scheme Loan: पाएं 25 लाख रूपये तक का लोन

यह एक सरकारी योजना है, जिसे केंद्र सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ( MSME ) द्वारा शुरू किया गया है। PMEGP Scheme Loan योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करना एवं भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है।

pmegp scheme loan
pmegp scheme loan

इस योजना के तहत सरकार आपको निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत अधिकतम 25 लाख तक का लोन एवं सेवा क्षेत्र के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख तक का लोन मुहैया करवाती है। वहीं पर सरकार सरकार के द्वारा पीएमईजीपी स्कीम लोन पर 15% से लेकर अधिकतम 35% तक का सब्सिडी ( Loan के पैसे में छूट ) मिलता है।

योजना का नामPradhan Mantri Employment Generation Programme
शुरुआत15 अगस्त 2008
शुरुआत किसने कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ( लाल किले से )
इसके प्रमुख लाभइसके अंदर लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 15 साल तक का वक्त मिलता है साथ ही 35% तक की सब्सिडी दी जाती है।
इसके मुख्य उद्देश्यभारत के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करना एवं भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp

PMEGP Scheme Loan लेने के फायदे?

इस योजना के तहत आपको बहुत सारी सुविधाएं एवं High Rate सब्सिडी मिलती है जो की और सभी सरकारी योजनाओं में बहुत कम देखने को मिलती है। तो आईए जानते हैं PMEGP स्कीम लोन लेने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं:-

  • इसके अंतर्गत आपको न्यूनतम 15% की सब्सिडी दी जाती है।
  • इसके अंतर्गत आपको अधिकतम 25% तक की सब्सिडी छूट दी जाती है।
  • अगर आप ED ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के साथ लोन को अप्लाई करेंगे तो आपको अधिकतम से अधिकतम 35% तक की सब्सिडी छूट दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत आप लोन लेकर अपना खुद का एक नया व्यवसाय या पहले से उपस्थित व्यवसाय को चालू कर सकते हैं।
  • यह योजना छोटे एवं सूक्ष्म व्यवसाय को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  • इसके अंदर आपको लोन चुकाने के लिए न्यूनतम 5 साल एवं अधिकतम 15 साल तक का वक्त दिया जाता है, जो कि आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
  • इस योजना की मदद से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही सरल होता है।
  • इसके अंदर Loan apply करने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की ज़रूरतें पड़ती हैं।

सब्सिडी क्या होती है?

Subsidy का मतलब होता है कि लोन का वह वह हिस्सा आपको नहीं चुकाना पड़ेगा।जिस कारण से आपके कुल loan राशि उसे राशि पर लगने वाले ब्याज मैं छूट मिल जाती है।

यह भी पढ़ें :- अपनी लाड़ली बेटी का भविष्य करे सुरक्षित

PMEGP Scheme Loan लेने के लिए Eligiblity

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम आठवीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक स्थाई भारतीय नागरिक होना चाहिए।
Note: अगर आपने किसी अन्य योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त किया है तो आप इसके लिए एलिजिबल नहीं होंगे।

PMEGP Scheme Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एक ईमेल id
  • फोन नंबर
  • न्यूनतम आठवीं पास सर्टिफिकेट
  • अधिकतम 35% का सब्सिडी पाने के लिए EDP सर्टिफिकेट ( ये आपके पास पहले से ना हो तब भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।)
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( यह आप अपने बैंक, अपने Block, किसी C.A, आदि से बात करके बनवा सकते हैं )

PMEGP Scheme Loan के लिए Online आवेदन करें: Step By Step Guide

1. सबसे पहले आपको Jan Samarth के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. उसके बाद आप वहां पर Register पर क्लिक करें।

PMEGP scheme loan
PMEGP Scheme Loan


3. इसके पश्चात आपको वहां पर अपना Mobile Number डालना पड़ेगा और कैप्चा कोड डालकर Get OTP पर क्लिक कर देना है।

4. उसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको फिल करके Submit OTP कर देना है।

5. उसके बाद आपसे आपका E-mail Address पूछा जाएगा ईमेल आईडी भरकर Verify Email via OTP पर क्लिक करें।



6. उसके बाद दिए गए Email पर एक OTP जाएगा उसको Fill करके उस ईमेल के नीचे Click Here To Verify पर क्लिक करके उसे लिंक को ब्राउज़र में एक बार खोल लीजिए। और उसे OTP को लेकर Email Verify पर सबमिट कर दीजिए।

7. उसके बाद आपको Set Password करना पड़ेगा आप अपनी इच्छा अनुसार पासवर्ड डालकर Proceed कर दीजिए।

8. उसके बाद नीचे इमेज में दिए गए अनुसार आपका एक मैसेज आ जाएगा।

jan samarth pmegp verify

Note: अब इसके बाद से आपका PMEGP LOAN APPLY मुख्य स्टेप शुरू होगा :-

9. उसके बाद आपको इमेज में दिखाए गए अनुसार ऑप्शन को सेलेक्ट करना है एवं business activity loan पर जाकर प्राइम मिनिस्टर एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम यानि कि PMEGP के नीचे दिए गए Check Eligibility पर क्लिक करना है।

10. उसके बाद आपके पास चार ऑप्शन आएंगे, तो आपको other business loan पर क्लिक करना है

11. जैसे ही आप other business loan पर क्लिक करेंगे तो आपके पास नीचे बहुत सारा ऑप्शन Yes Or No and Other Details Option खुल कर आएगा।

12. उसके बाद आप अपने हिसाब से उन सभी ऑप्शनों को Yes या
No
में जवाब देना है।

Note: अपनी सुविधा के लिए आप मेरे द्वारा Uper दिखाए गए इमेज में से एक Idea ले सकते हैं कि आपको किस में क्या-क्या भरना चाहिए, बाकी ध्यान रखें कि आप जो भी ऑप्शन चूज कर रहे हैं वह आपके Documents अनुसार हो।

13. उसके पास आपको सारा कुछ भरने के बाद Calculate Eligiblity ऑप्शन पर क्लिक करना है।

14. उसके बाद आपके उत्तर के हिसाब से आपके पास कुछ इस तरह का डैशबोर्ड खुल कर आएगा और आपको बताया जाएगा कि आप किस-किस लोन के लिए eligible है।

pmegp loan online apply

15. So आप अपने हिसाब से सारा कुछ देखकर Proceed वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए।

16. अब आपके पास एक Review Details का ऑप्शन खुलेगा जिसमें आपको सारा कुछ अपना सारा डिटेल सही-सही चेक कर लेना है कि आपका सही है या नहीं अगर आप उसमें कुछ गलतियां करते हैं तो एडिट वाले बटन पर क्लिक करके आप उसमें सुधार कर सकते हैं।

jansamarth full registration before pmegp

17. अगर आपने सारा कुछ सही-सही भरा है तो आप Proceed पर क्लिक करके आगे बढ़े।

18. उसके बाद आपके पास एक Confirmation का एक पॉप आएगा उसको Proceed पर क्लिक करें।

19. जैसे ही आप दुबारा प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तो आपके पास Khadi india का ऑफिशियल वेबसाइट खुल कर आ जाएगा।

20. अब आपको यहां पर Registered Applicant पर क्लिक करके लॉगिन करना हैं, और यह ID, Pass , आपके दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेज दिया गया होगा।

Note: अगर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका आईडी पासवर्ड नहीं मिला है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए काम करिए और आपका आईडी पासवर्ड आपको तुरंत मिल जाएगा।

Read This if You Did’t Receive your PMEGP LOGIN id pass.

21. उसके बाद आप अपना आईडी पासवर्ड डालकर Login करें और आपको इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा।

तो फाइनली आप PMEGP के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लीजिए। और अब यहां से आपका Final Verification स्टार्ट होगा।

22. अब आपके पास कुछ इस तरीके का PMEGP ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।

23. उसके बाद आप सभी आवश्यक दस्तावेज को अपने पास लाकर अपने डेटा अनुसार सारी डिटेल्स को फॉर्म में सही-सही भरिए और Save Applicant Data पर क्लिक कर लीजिए।

24. उसके बाद आपके दिए गए डाटा के अनुसार आपका PMEGP Loan Score Card खुल कर आएगा। और यह मार्क्स स्कोर आपके पीछे भरे गए डाटा के अनुसार होगा।

Note: PMEGP के अंदर लोन पाने के लिए आपका टोटल मार्क्स स्कोर 60 से ऊपर रहना चाहिए।

25. उसके बाद आपको I hereby declare पर Tick करके Save ऑप्शन पर Click कर देना।

26. इसके बाद या आपके लोन अप्लाई का फाइनल सबमिशन होगा, जिसके अंदर आपको यह सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करना पड़ेगा, जो कि नीचे बताए गए Image मैं दिखाया गया है।

  • Passport Size Photo
  • Project Profile/Summary
  • Caste Certificate ( जाति प्रमाण पत्र )
  • Rural Area Certificate ( निवास प्रमाण पत्र )
  • Education Certificate/TC

Note: अगर आपके Project Report Summary में ज्यादा Pages है तो आप canva.com पर जाकर उसकी PDF फोटो कॉपी File बना लीजिए, तब उसको अपलोड कीजिए, और मैं Suggest करूंगा कि और सभी डॉक्यूमेंट को आप अपने पीडीएफ फॉर्मेट में कर लीजिए उसके बाद एक एक करके आराम से अपलोड कीजिएगा।

यह भी पढ़ें :- PM विश्वकर्मा योजना 2024

27. इसके बाद अपना Final Submission पर क्लिक करके रजिस्टर कर दीजिए।

Congratulations: अब आपका PMEGP Scheme Loan के लिए Complete Registration हो चुका है, कुछ समय बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आपको पूर्ण जानकारी दे दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top