Rajasthan CET Admit Card Download: CET ( Graduation Level ) के एडमिट कार्ड जारी, अभी करे डाउनलोड

Rajasthan CET Admit Card: राजस्थान राज्य के सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है की CET (Graduation Level) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। इनका सभी तैयारी करने वाले छात्रों को काफी लंबे समय से इंतजार था। आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है कि Rajasthan CET Admit Card फॉर्म कब भरे गए थे ,कितने फॉर्म भरे गए, कब होगी परीक्षा और सबसे विशेष एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड करेंगे।

rajasthan cet admit card

Rajasthan CET Admit Card: CET (COMMON ELIGIBILITY TEST) स्नातक स्तर

राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है: स्नातक स्तर और सीनियर सेकेंडरी स्तर। स्नातक स्तर के लिए पिछले महीने आवेदन मांगे गए थे जिसके बाद अभी छात्रों को एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट का बेसब्री से इंतजार था।

परीक्षा का नामराजस्थान CET (COMMON ELIGIBILITY TEST)
संबंधित राज्यराजस्थान
न्यूनतम अनिवार्य अंक40%
परीक्षा का स्तरस्नातक स्तर
Official Notificationhttps://recruitment.rajasthan.gov.in/downloadservlet?docId=3835&rectId=3426
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=/ur7491nQtP6K0BefutjEQ==

राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का क्रियान्वयन

  • CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) राजस्थान चयन समिति द्वारा आयोजित एक पात्रता परीक्षा है जिसके अंतर्गत दो स्तरों पर (स्नातक और सीनियर सेकेंडरी स्तर) पर परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है।
  • CET इसलिए ज्यादा जरूरी है क्योंकि राज्य स्तर की कोई भी भर्ती बिना इसके पात्रता परीक्षा को पास किए नहीं दी जा सकती।
  • यदि कोई छात्र राजस्थान लेवल की कोई भी भर्ती में शामिल होना चाहता है तो उसे पहले CET को क्लियर करना होगा। उसके बाद ही आप अन्य परीक्षा में बैठने के लायक माने जाओगे।

यह भी पढ़ें:- विद्यार्थियों के लिए लाभकारी योजनाएं

राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा की विस्तृत जानकारी

  • राजस्थान CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के स्नातक स्तर के लिए आवेदन के लिए साइट को 9 अगस्त से 7 दिसंबर तक खोला गया था।
  • इस भर्ती का पिछले साल से ही इंतजार किया जा रहा था जिससे इसमें आवेदकों ने बढ़ चढ़ के आवेदन किया, इसके दूसरे स्तर में 1341042 आवेदकों ने आवेदन किया है।
  • विभाग की तरफ से पहले दी गई जानकारी में घोषणा की गई थी की ये परीक्षा 25 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजन करवाई जाएगी लेकिन उसके बाद इसे ऑफिशियल जानकारी द्वारा बदलकर 27 सितंबर और 28 सितंबर को कर दिया गया।
  • इस परीक्षा का आयोजन दोनो दिन 4 पारियों जिनमें पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पारी दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी।
  • विभाग द्वारा 19 सितंबर को परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले ही इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है ताकी सभी आवेदकों अपने परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में सुविधा हो।
  • पिछले चरण में माइनस मार्किंग सिस्टम नही रखा था लेकिन इस बार CET में इसे 0.33 अंक रखा गया है।
  • पिछले साल की तरह लिमिटेड सीट्स को बदलकर कम से कम 40% लाना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • ध्यान दे परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ पहचान प्रमाण अर्थात आधार कार्ड/पेन कार्ड/वोटर कार्ड तथा अपना पासपोर्ट साइज फोटो लेके परीक्षा सेंटर पर जाए।

Rajasthan CET Admit Card Download कैसे करे?

  • अब आपको Common Eligibility Test (Graduation Level) 2024 पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको ऊपर स्क्रीनशॉट के अनुसार Get Admit Card पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी Admit Card For पर क्लिक करना है।
  • यहां Pre Exam पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपने आवेदन फॉर्म से अपनी एप्लिकेशन नंबर को यह दर्ज करना है। साथ ही अपनी जन्म दिनांक को भर देना है। सही जानकारी भरने के बाद CAPTCHA को ध्यान से भरना है और Get Admit Card पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपने एडमिट कार्ड की PDF मिल जाएगा।

तो साथियों हमे आपको इस आर्टिकल में राजस्थान CET के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और Rajasthan CET Admit Card डाउनलोड करने के तरीके को स्टेप बाय स्टेप बताया है, जिससे सभी साथियों को आसानी हो। आप हमारी वेबसाइट पर अन्य योजनाओं, भर्तियों, सरकारी घोषणाओं के बारे में जानकारी ले सकते है और अपने विचार और फीडबैक नीचे कमेंट में शेयर कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top