AICTE SWANATH SCHOLARSHIP 2024: अनाथ, और शहीदों के बच्चों को मिलेगी शैक्षिक वित्तीय सहायता

SWANATH SCHOLARSHIP SCHEME

AICTE – SWANATH SCHOLARSHIP SCHEME, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा संचालित एक छात्रवृत्ति योजना है, जो अनाथ, कोविड-19 पीड़ितों के बच्चे, शहीदों के बच्चे, और दिव्यांग छात्रों को तकनीकी शिक्षा में वित्तीय सहायता प्रदान करती है।इस योजना की शुरुआत 2021 में हुई थी।

aicte swanath scholarship 2024

स्वनाथ छात्रवृति योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ COVID 19 प्रभावित, अनाथ, शहीद आश्रित छात्रों को मिलता है।
  • इस योजना के तहत डिग्री और डिप्लोमा करने के लिए छात्रवृति दी जाती है।
  • इस योजना का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।
  • इसके अन्तर्गत हर साल 50,000 की राशि दी जाती है।
  • इस राशि के उपयोग से छात्र को अध्ययन संबंधी सामान खरीदने में आसानी होती है।
  • उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने का प्रोत्साहन मिलता है।

स्वनाथ छात्रवृति योजना के उद्देश्य

  • इस योजना का उद्देश्य COVID प्रभावित, शहीद आश्रित,अनाथ बच्चो को वित्तीय मदद देकर उनका अध्ययन में सहयोग करना है।
  • उचित अध्ययन से उनके भविष्य को सुनिश्चित करना।
  • इसका उद्देश्य सरकार की सहानुभूति दर्शाना भी है।
  • लाभार्थियों को सभी के समान अधिकार देने का प्रयास करना।
  • शिक्षा अर्जन में आर्थिक समस्या को दूर करना ।
  • कौशल विकास करना।
  • रोजगार प्राप्ति में सहायता देना।
योजना का नामस्वनाथ छात्रवृति योजना
योजना की शुरुआत2021
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://scholarships.gov.in/
लाभार्थीCOVID 19 प्रभावित, अनाथ, शहीद आश्रित छात्र
करवाएं जाने वाले कोर्ससीटों कि संख्या
डिप्लोमा1000
डिग्री1000
यह भी पढ़े:- महाराष्ट्र सरकार का महिलाओं को तौफा, मिलेंगे साल के 18000₹

स्वनाथ छात्रवृति योजना की शर्तें एवम् पात्रता

  • परिवार की आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्र अन्य किसी छात्रवृति का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान में नियमित छात्र होना चाहिए।
  • आवेदक अनाथ हो माता या पिता दोनों या दोनों में से किसी एक की मृत्यु कोविड से हुई हो l
  • सुरक्षा बल, अर्धसैनिक बल या सेना में शहीद की संतान भी इसके पात्र है।

स्वनाथ छात्रवृति योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • माता – पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 10 वीं/12 वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शहादत पत्र

आवेदन प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करना है।
  • पूछी गई जानकारी भरने पर आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगी।
  • अब इस लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन कीजिए और scholarship की लिस्ट में AICTE ko चुनिए।
  • अब आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक भरिए और मांगे गए दस्तावेज सबमिट करिए।
  • ये पूर्ण होने पर नीचे जाकर Submission को कन्फर्म कीजिए।
  • अब सरकार द्वारा जारी सूची का इंतजार कीजिए।

यह भी पढ़े:- अपने व्यापार को दें तेजी भारत सरकार की इस स्कीम के साथ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top