Beti Bachao Beti Padhao 2024: बेटियों के लिए सबसे बेहतरीन योजना, जाने पूरी प्रक्रिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2015 को पानीपत हरियाणा से Beti Bachao Beti Padhao ( BBBP ) की शुरुआत की गई। भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे हैं बेटियों के प्रति भेदभाव, भ्रूण हत्या, गर्भपात आदि को दूर करते हुए भारतीय समाज की बेटियों बचाते हुए शिक्षा एवं सुरक्षा दोनों प्रदान करना एवं घटते हुए बाल लिंगानुपात ( CSR ) को कम करना है।

beti bachao beti padhao

ताकि बेटियां भी लड़कों की तरह अच्छे से पढ़ लिख कर अपने माता-पिता एवं देश का नाम रोशन करते हुए खुद को PROVE कर सके की बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है। इस योजना को भारत सरकार द्वारा शुरुआती 100 करोड रुपए की फंडिंग के साथ लांच किया गया था। इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय आदि संस्थाएं काम करती है।

योजना का नामबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ( BBBP )
शुरुआत 22 जनवरी 2015 ( पानीपत हरियाणा )
शुरुआत किसने कियाप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे हैं बेटियों के प्रति भेदभाव, भ्रूण हत्या, गर्भपात आदि को दूर करना।
प्रमुख लाभइस योजना के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं उन्हें आत्मनिर्भरता एवं स्वतंत्रता प्रदान करने पर जोर दिया जाता है।
हेल्पलाइन नंबर011-23386423
ऑफिशल वेबसाइटhttps://www.pmindia.gov.in/

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना उद्देश्य

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना समाज मे लगातार बढ़ रहे बेटियों के प्रति गर्भपात, भ्रूण हत्या को रोकते हुए बालिकाओं के शिक्षा,सुरक्षा, एवं भेदभाव को कम करते हुए बेटियों को प्रमुखता एवं स्वतंत्रता प्रदान करना है, ताकि बेटियाँ भी लड़कों की तरह पढ़ लिख कर अपने देश का नाम रोशन कर सके। और भी इसके बहुत सारे उद्देश्य है, लेकिन कुछ इसके मुख्य उद्देश्यों को नीचे बताया गया है, जो निम्नलिखित है:-

  • बालिकाओं के सशक्तिकरण
  • कन्या भ्रूण हत्या की समाप्ति।
  • कन्या गर्भपात की समाप्ति।
  • लड़कियों की शिक्षा में सुधार।
  • लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करना।
  • लड़कियों को सामाजिक शोषण से बचाना।
  • बालिकाओं के शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता।
  • समाज में हो रहे लड़कियों के प्रति गर्भपात को रोकना।
  • समाज में हो रहे बेटियों के प्रति भेदभाव को कम करना।
  • बालिकाओं के प्रति तुच्छ मानसिकताओं वाले समाज को जागरूक करना।

बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना इसके लाभ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बहुत सारे लाभ है लेकिन नीचे आपको इस योजना से के अंदर आपके लाड़ली बेटियों को मिलने वाले सभी प्रमुख उद्देश्यों को सरल तरीके से समझाया गया है।

  • गरीब माता-पीताओं के ऊपर बेटियों को लेकर दहेज का दबाव मे कमी।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले पहला बेटियों शिक्षा एवं सुरक्षा देने के लिए समाज को प्रेरित करती है।
  • इस योजना के अंदर बेटी के जन्म के समय या 10 साल की उम्र में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने की सुविधा।
  • इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के प्रति हो रहे शोषण एवं अत्याचार की रोकथाम किया जाता हैं।
  • इस योजना के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं उन्हें आत्मनिर्भरता एवं स्वतंत्रता प्रदान करने पर जोर दिया जाता है।
  • भारत में बाल लिंगानुपात 2001 में प्रति 927/1000 लड़कियां थी, जो की 2011 में घटकर प्रति हजार लड़कों पर 918 लड़कियां हो चुकी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के
  • यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कन्या भ्रूण हत्या के उन्मूलन का आह्वान किया था।
  • 2015 से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी समिति का गठन, जो की समाज को लड़कियों की शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर जागरूक करती है।
Source: Narendra Modi

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित प्रमुख योजनाएं

इस योजना के तहत बेटियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई गई है जिनमें से प्रमुख सुकन्या समृद्धि योजना, बालिका समृद्धि योजना, धनलक्ष्मी योजना, CBSE उड़ान योजना आदि अन्य कई सारे योजनाएं हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य होता है कि समाज को लड़कियों के प्रति उनके नज़रों को बदलना और लड़कियों के प्रति अधिक खर्च, असुरक्षा, दहेज आदि की तुच्छ मानसिकताओं को उनके माता-पिता एवं उनके समाज के दिमाग से निकालना, ताकि बेटियों के प्रति लोगों का भेदभाव, समलैंगिकता एवं असुरक्षा की भावना खत्म होकर बालिकायें हर संभव सुरक्षित हो सके।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए पात्रता

  • NRI नागरिक इस योजना के लिए पात्र नहीं।
  • बालिका भारत का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
  • परिवार के अंदर एक 10 वर्ष से कम आयु की बालिका होना आवश्यक।
  • बालिका के नाम पर किसी भी भारतीय बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता या SSA अवश्य होना चाहिए।

यह भी पढ़े:- सुकन्या समृद्धि योजना 

Beti Bachao Beti Padhao के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का पासपोर्ट आकार का फोटो।
  • बालिका के माता-पिता का आधार कार्ड।
  • बालिका के घर के बिजली बिजली की प्रति।
  • मान्यता प्राप्त सरकारी संस्था अथवा अस्पताल द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवेदन कैसे करें

देखिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी तक ऑफिशियल तरीके से कहीं भी उपलब्ध नहीं है। इसका रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको नीचे बताए गए इन सभी प्रक्रिया को करना पड़ेगा।

1. आप अपने नजदीकी डाकघर या बैंक जाइए।
2. उसके बाद उनसे कहिए कि मुझे BBBP/SSA रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म दीजिए।
3. फार्म प्राप्त होने के बाद आप अपने साथ ले गए आवश्यक दस्तावेज के हिसाब से सभी जानकारी को सही-सही भरिए और उसे फॉर्म के साथ लगने वाले सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच कर दीजिए।
4. और उसको जमा कर दीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top