PM Surya Ghar Yojana 2024 एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य देशभर में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करना और उसे आम जनता के बीच सुलभ बनाना है। इस योजना की शुरुआत 23 जनवरी 2024 को अयोध्या ( उत्तरप्रदेश ) में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लागू किया गया है।

इस योजना के तहत, गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार को उनके घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता और सब्सिडी प्रदान की जाती है। इससे लोग अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और बिजली के बिल में कमी लाकर अपनी आर्थिक परिस्थिति में सुधार ला सकते हैं।
योजना का नाम | PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना |
संस्थापक | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
लाभार्थी | गरीब व मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार |
योजना लागू | 23 जनवरी 2024 |
स्थान | अयोध्या ( उत्तरप्रदेश ) |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmsuryaghar.gov.in/ |
PM सूर्यघर योजना के प्रमुख लाभ
• आसान आवेदन प्रक्रिया : इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है, जिससे आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
• बिजली बिल में कमी: इस योजना के तहत सोलर पैनल स्थापित करने पर उत्पन्न बिजली का उपयोग घर की जरूरतों के लिए किया जा सकता है, जिससे आपके बिजली के बिल में बचत होंगी।
• स्वतंत्र बिजली आपूर्ति: सोलर पैनल से बनी हुई बिजली का उपयोग करके आप अपनी बार बार Light Cut और अनियमित बिजली ( Uncontinue लाइट ) आपूर्ति की समस्या से बच सकते हैं। इससे आपको बिजली की टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा।
• सब्सिडी: सरकार सोलर पैनल की स्थापना के लिए भी आपको वित्तीय सहायता प्रदान करती है। सब्सिडी मिलने से पैनल की लागत कम हो जाती है, जिससे अधिक लोग बगैर किसी पैसे की tention के इसे अपने घरों में स्थापित कर सकते हैं।
• नए रोजगार के अवसर: सोलर पैनल की स्थापना, रखरखाव, और सेवाओं से संबंधित क्षेत्रों में लोगो को रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होगा,जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।
• पर्यावरण के लिए फायदेमंद: सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली पूरी तरह से स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल होती है। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आने के चलते हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।
लंबी अवधि में बचत: सोलर पैनल एक बार स्थापित करने के बाद लंबे समय तक बिना किसी अधिक लागत के बिजली उत्पन्न करता हैं। इस प्रकार, यह एक लम्बे समय वाला निवेश ( Investment ) है जो समय के साथ आपको बहुत बचत प्रदान करेगा ।
सौर ऊर्जा उत्पादन में योगदान: इस योजना के माध्यम से लोग राष्ट्रीय सौर ऊर्जा उत्पादन में योगदान कर सकते हैं, जिससे देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ती है।
यह भी पढ़े:- https://sarkariyozna.in/kishan-sammaan-nidhi-yojana/
PM सूर्यघर योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता हैं?
• भारत का नागरिक: इस योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
• स्वयं का घर: इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके पास स्वयं का घर है, जहां वे सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं। किरायेदार या ऐसे व्यक्ति जिनके पास घर नहीं है, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
• बिजली कनेक्शन: आवेदनकर्ता के घर में पहले से बिजली का कनेक्शन होना चाहिए। योजना का उद्देश्य घर की मौजूदा बिजली जरूरतों को सौर ऊर्जा से पूरा करना है।
• छत की उपलब्धता: घर के पास पर्याप्त छत का क्षेत्र होना चाहिए, जहां सोलर पैनल स्थापित किया जा सके। छत पर धूप की सीधी पहुँच भी आवश्यक है।
• सभी राज्यों के निवासी: यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है, इसलिए किसी भी राज्य का निवासी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
• पहले से कोई सरकारी सब्सिडी न हो: अगर किसी व्यक्ति ने पहले से ही सोलर पैनल के लिए किसी अन्य सरकारी योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त की है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता।
• इन योग्यताओं को पूरा करने वाले सभी व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
प्रमुख उद्देश्य
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और देश में स्वच्छ, हरित ऊर्जा स्रोतों का विकास करना है।
• स्वच्छ ऊर्जा का प्रोत्साहन
• बिजली की बचत
• ऊर्जा आत्मनिर्भरता
• ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऊर्जा की पहुँच
• विकास और रोजगार
• पर्यावरण संरक्षण
इन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए PM Surya Ghar Yojana 2024 का शुभारंभ किया गया है, ताकि देश को एक स्वच्छ, हरित, और ऊर्जा आत्मनिर्भर भविष्य की ओर ले जाया जा सके।
PM Surya Ghar Yojana 2024 मे आवेदन करने के लिए आवश्यक कागजात?
• आधार कार्ड
• राशन कार्ड
• बैंक स्टेटमेंट या पासबुक (जिसमें पता दर्ज हो)
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बिजली का बिल की रशीद (जो आवेदककर्ता के नाम पर हो)
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
• घर के स्वामित्व ( Ownership ) का कागजात (जैसे रजिस्ट्री, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद आदि)
Note: यदि संपत्ति किराए पर ली गई है, तो मकान मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)
यह भी पढ़े:- https://sarkariyozna.in/lakhpati-didi-yojana-2024/
PM सूर्यघर योजना मे इस प्रकार करे आवेदन ( Registration )
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Yojna ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए Steps को Follow कीजिए:-
1. सबसे पहले आप PM सूर्यघर योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( Official Website ) पर जाइए।
आप यहाँ से भी जा सकते है: https://www.pmsuryaghar.gov.in/
2. अब Apply For Rooftop Solar पर Click करे।

3.उसके बाद Register Here पर click करे।

4. उसके बाद अपना State, District, Electricity Distribution ( आपका बिजली आपूर्ति केंद्र ), Consumer Account Number ( यहाँ पर आप अपना बिजली बिल संख्या डालेंगे )

5. उसके बाद Human चेक में Captcha कोड डाल कर Next कर देंगे।

6. उसके बाद आप अपना Mobile Number डाल कर ” Click to Send Mobile OTP in SMS ) par click करेंगे।
7. उसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आया है ” MOBILE OTP ” वाले Section ( में डाले।
8. उसके बाद अगर आप अपना E-mail डालना चाहते है तो डाल सकते है वरना नहीं भी डालेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है।
9. उसके बाद Human Check कोड डाल कर ” PROCEED” पर click कर दीजिए और Successfully आपका Registration हो चूका है।
10. उसके बाद आपको आपके Registerd मोबाइल नंबर पर “APPROVAL” मैसेज आने तक का Wait करना पड़ेगा।
इस प्रकार, आप PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाकर अपने घर में सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं।