PM विश्वकर्मा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक नई सरकारी योजना है जिसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को 3 लाख तक का Loan देकर उन्हें आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने पारंपरिक कौशल को और बेहतर बना सकें और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।

इसके अलावा, आपको डिजिटल स्किल्स और मार्केटिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी और ट्रेनिंग खत्म होने पर औजार खरीदने के लिए आपको अलग से 15 हज़ार रूपये दिए जाएंगे। इस योजना का मुख्य लक्ष्य पारंपरिक शिल्प और कला को प्रोत्साहन देना और इससे जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
Note: PM Vishwakarma Yojana के तहत आपको दो चरणों में राशि मिलती हैं।
” पहले चरण में 5% ब्याज पर 1 लाख ( इसका भुगतान 18 महीने में करना होता है ) तथा दुबारा जरुरत पड़ने पर दूसरे चरण में 5% ब्याज पर 2 लाख रूपये ( इसका भुगतान 36 महीने के अंदर करना होता है ) दिया जाता है। यानि की पुरे 3 लाख रूपये 54 महीने ( 4 साल 10 महीने ) तक का लोन सुविधा आपको PM विश्वकर्मा कौशल योजना के तहत दिया जाता है। “
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना |
योजना की शुरुआत | 17 सितंबर, 2023 |
योजना का लाभ | 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक लोन, ट्रेनिंग की सुविधा आदि |
कर्ज़ | 5% ब्याज दर पर दो चरणों में कुल 3 लाख ( 1+2 लाख ) तक की राशि |
उद्देश्य | पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों, सुनारों, लोहारों, कुम्हार, धोबी मूर्तिकारों और अन्य प्रकार के श्रमिकों को आर्थिक सहायता और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना। |
Official Website | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 18002677777 , 17923 |
PM Vishwakarma Yojana में कौन-कौन Apply कर सकता है?
• सुथार यानि की बढ़ई ( Carpenter )
• नाव बनाने वाले लोग ( Boat Maker )
• लोहार
• सोनार
• कुम्हार
• मूर्तिकार
• धोबी
• मोची ( जूते, चप्पल से सम्बंधित कार्य – Cobbler )
• चप्पल बनाने वाले
• अस्त्रकार ( Armourer )
• ताला-चाभी बनाने वाले
• नाई ( दाढ़ी, बाल बनाने वाले )
• मछली जाल बनाने वाले लोग
• कलाकार
• पत्थड़ तरासाने /पत्थड़ तोड़ने वाले लोग
• मालाकार ( फूल देने वाले )
• दर्ज़ी ( सिलाई करने वाले )
• चटाई बनाने वाले ( Mat Maker )
• टोकड़ी बनाने वाले ( Basket Maker )
• झाडू बनाने से सम्बंधित कार्य
• राजमिस्त्री
• बुनाई करने वाले
• गुड़िया, खिलौना आदि से सम्बंधित कार्य करने वाले लोग ( Traditional worker )
• टोकड़ी बुनने /बनाने वाले
• हथौड़ा और टूल किट निर्माण से सम्बंधित कार्य वाले लोग
• किसी भी प्रकार की रस्सी बनाने / झाडू से सम्बंधित कार्य करने वाले लोग
PM विश्वकर्मा योजना के प्रमुख लाभ
• सरकार ने इस योजना के तहत 13 हज़ार करोड़ की बजट सुविधा रखा है।
इस योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय ( Business ) के लिए सरकार आपको Loan देगी।
•PM Vishwakarma Yojana के तहत सभी लाभार्थी को रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसी के साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सभी लाभार्थी को 500 रूपए प्रतिदिन स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
• योजना के लाभार्थी को PM विश्वकर्मा कौशल योजना के अंतर्गत Identity Card भी दिया जाएगा, ताकि बड़े बाज़ारो में उनकी पहचान हो सके, जिस कारण से उन्हें व्यवसाय ( Business ) में एक नई पहचान पाने में मदद मिलेगी।
• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आप सिर्फ 5% ब्याज पर 3 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं।
• इस योजना का लाभ लेकर आप अपना कोई नई व्यवसाय या पहले से स्थापित व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है।
• इस योजना के अंतर्गत 140 से भी ज्यादा समुदायों को व्यवसाय करने का मौका मिल रहा है आदि।
यह भी पढ़े:- लखपति दीदी योजना 2024
पीएम विश्वकर्मा योजना में Registration करने के लिए आवश्यक कागजात ( Documents )
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• आधार कार्ड
• पहचान पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाणपत्र
• बैंक अकाउंट पासबुक
PM विश्वकर्मा योजना में Registration कैसे करे?
दोस्तों फिलहाल PM Vishwakarma Yojana में ” Online Apply ” करने के लिए आपको “CSC Centre” या अपने नजदीकी डाक केंद्र ( Post Office ) में जाना होगा। क्योंकि अभी तक Internet पर कोई भी Official ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप्शन उपलब्ध नहीं है। जिस कारण से इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर ऑफलाइन एप्लीकेशन दर्ज करवाना होगा या आप PM Vishwakarma Yojana के Official App Download करके उसके अंदर उपस्थित अपने नजदीकी डाक केंद्र से Online संपर्क कर सकते हैं।