प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या हैं?
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है, जो की भारतीय नागरिकों के लिए खुला है। जिसमे कम से कम 10 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नाबालिग भी एक अभिभावक की इक्षा से इसके अंदर खाता खुलवा सकते है।
PMJDY का उद्देश्य बैंकिंग/बचत, पेंशन, जमा खाता, ऋण, प्रेषण, बीमा, इत्यादि वित्तीय सेवाओं को सुलभ तरीके से सभी भारतीयों नागरिक तक पहुँचाना है।

प्रधानमंत्री जन-धन खाता आप किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में जीरो बैलेंस के साथ खुलवा सकते है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ
• इसके तहत आप निशुल्क जीरो बैलेंस के अंदर अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं और यह खाता खुलवाना पूरी तरह से निशुल्क होता है।
• जनधन खाते में जमा राशि का सरकार की तरफ से ब्याज भी दिया जाता हैं, बाकि आपका खाता में Zero Balance रहने पर भी बंद नहीं होगा।
• इस योजना के माध्यम से सभी सरकारी सब्सिडी और अन्य योजनाओं का सीधा लाभ आपके PMJDY खाताधारकों के खाते में भेज दिया जाता हैं, जिस से Third Party वाले लोग गरीबो का Commission नहीं खा पाते हैं।
• इस योजना के अंतर्गत PMJDY के हर एक खाताधारक को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है एवं जन धन खाते के साथ 30 हजार रुपये का जीवन बीमा भी रहता है, मतलब कुल 1.30 लाख।
• PMJDY के सभी खाताधारकों को एक RUPAY कंपनी का डेबिट कार्ड भी साथ में दिया जाता हैं, जिसके माध्यम से वे एटीएम से पैसे या अन्य Online Digital लेन-देन कर सकते हैं।
• अगर आपका PMJDY खाता न्यूनतम 6 महीने तक सक्रिय रहता है तो आपको 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलेगा।
• इसके अंदर प्रत्येक परिवार, खास्कार परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5 हज़ार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती हैं।
• इस योजना के तहत खाताधारकों को मुफ्त मोबाइल बैंकिंग की बजी सुविधा दिया जाता है, जिससे आप अपने खाते का बैलेंस चेक, आदि बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
• इस योजना केअंतर्गत आप लघु बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, और अटल पेंशन योजना जैसी पेंशन योजनाओं का भी बड़े आसानी से लाभ ले पाएंगे।
यह भी पढ़े:- https://sarkariyozna.in/pm-surya-ghar-yojana-2024/
प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता ( Eligiblity )
• आवेदककर्ता का न्यूनतम उम्र 10 वर्ष होना चाहिए, जो की जॉइंट खाताधारक बन सकते हैं।
• आवेदककर्ता का अधिकतम उम्र 65 वर्ष तक होना मान्य हैं।
• स्थाई भारतीय नागरिक होना अनिवार्य।
• अगर आप Income Tax भरते है तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।
• आपके पास पहले से कोई भी जन-धन खाता नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री जन धन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• वोटर कार्ड
• राशन कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
• नरेगा कार्ड
Note: यदि आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध हैं तो अन्य किसी भी Documents की जरुरत नहीं पड़ेगी। आधार कार्ड में कोई दिक्कत रहने के कारण आपको ऊपर बताये गए Documents में से किसी एक दस्तावेज की जरुरत होंगी।
प्रधानमंत्री जन धन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी उपलब्ध नहीं है। आप इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/ पर विकसित करना पड़ेगा।
2. उसके बाद इमेज में दिखाए गए अनुसार आपको अपना हिंदी या इंग्लिश भाषा Select करते हुए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अपने मोबाइल या Computer में Download करना होगा।
3. उसके बाद डाउनलोड किए गए फॉर्म को आपको सही तरीके से भरकर बैंक में जमा करवाना होगा।
Note: अधिक सुविधा के लिए आप अपने नजदीकी CSC Centre में भी जाकर अपना Offline आवेदन फॉर्म Submit करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े:- https://sarkariyozna.in/lakhpati-didi-yojana-2024/